योगेश्वर के बिना योग कैसा ?
योग आत्मा और परमात्मा
के, मिलान को कहां जाता है, यह योग, सिवाए योगेश्वर के, और कोई, सिखला ही नहीं सकता,
ये वो योग है, जिसके बल पर, पांडवो ने, दिव्य अस्त्र प्राप्त किये थे, इन्ही दिव्य
अस्त्रों की शक्ति से ही, पांडवो ने, दुष्ट दुर्योधनों, दुशासनों, और अधर्म पक्ष में
खड़े धर्माचार्यो, से धरती को मुक्त कराया था, अब भी करायेंगे, बाकी पेट घुमाने, और
नाक पकड़ने को, योग नहीं, शारीरिक व्यायाम कहते है !
अर्जुन -9213324134
No comments:
Post a Comment