Wednesday, 12 December 2018


जिस देश की नारिया, असुरक्षित हो, भयभीत हो, जहां आये दिन, छोटी छोटी बच्चियों के साथ, बलात्कार होता हो, वहा, भारत माता की, जय बोलने वालो पर, भारत माता, हंसती होगी या रोती होंगी, यह तो वही जाने, लेकिन जब तक, नारी अपने को, सम्मानित महसूस नहीं करेगी, तब तक, इस नारे का, कोई अर्थ नहीं !    अर्जुन     

No comments:

Post a Comment