Saturday, 16 February 2019

यदि हम राम के, आज्ञा पालन, अनुशासन, त्याग, मर्यादा और प्राण जाएं पर वचन ना जाये, जैसे, आदर्शो को अपना लेंगे, तो देश में, करोडो चलते फिरते, मंदिर खड़े हो जायेंगे, जिसे देख, राम तो धन्य होंगे ही, हमारा जीवन भी धन्य हो जायेगा, राम राज्य जायेगा !  अर्जुन                     

No comments:

Post a Comment